logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की मां बगलामुखी की पूजा, राज्य के सुख-समृद्धि की कामना की

वोुतो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मां बगलामुखी की पूजा की है। वह पत्नी कल्पना सोरेन के साथ काली मंदिर लेन स्थित मां बगलामुखी मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की। सीएम मां बगलामुखी के मंदिर में मुख्यमंत्री ने सभी राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।


बता दें कि हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके पहले कथित जमीन घोटाला मामले में ईडी ने उन्हें 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। करीब 5 महीने जेल में बिताने के बाद 28 जून को वह रिहा हुए।


सीएम आवास में भी की थी पूजा अर्चना
हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बृहस्पतिवार (4 जुलाई) की रात को भी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंदिरों में पूजा की थी। दोनों ने सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास परिसर में स्थित मंदिर में भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली की पूरे विधि-विधान से पूजा की।